देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में झमाझम बारिश हुई तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना होने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दिल्ली में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. गुरुग्र्म के सेक्टर 14 और इसके आस-पास के इलाके जैसे इफ्को चौक में हल्की बारिश हुई है. वहीं, 23 जून को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में हीटवेव का दौर अब खत्म हो चुका है.
IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज यानी 24 जून को अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर के द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू के अलग-अलग स्थानों व आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.
दिल्ली में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 24 जून से लेकर 30 जून तक गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में जब तक मॉनसून की एंट्री नहीं होती, तब तक उमस बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?
दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून का आगमन हो सकता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नोएडा का मौसम
दिल्ली से सटे नोएडा में आज 24 जून को बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने 25 जून को नोएडा में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, लेकिन उसके बाद 26 जून से मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है. नोएडा में 26 से 30 जून तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.