scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR को मिली गर्मी से राहत, तेज़ आंधी के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहावना

कई घंटों तक हुई बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है. तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ साथ उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में बारिश (तस्वीर- पंकज जैन)
दिल्ली-एनसीआर में बारिश (तस्वीर- पंकज जैन)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तेज आंधी के बाद बारिश
  • कई इलाकों में टूटे पेड़

दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम बदलने से गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. दिल्ली और इससे सटे राज्यों में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक तेज़ हवाएं चलती रहीं और रुक रुक बारिश भी होती रही. दिल्ली से सटे नोएडा के कई इलाकों में कई घंटों तक धूल भरी आंधी चली और बाद में तेज़ बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया.

Advertisement

वहीं दिल्ली के कई हिस्सों में तेज़ हवा चलने से मुख्य सड़कों पर पेड़ गिर गए. सेंट्रल दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के मंडी हाउस और अकबर रोड के अलावा उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पेड़ गिरने की ख़बर सामने आई है.

हालांकि कई घंटों तक हुई बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है. तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ साथ उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के 2-3 जून को आसमान में बादलों के पहरे के बीच बूंदाबांदी हो सकती है.  

 

कई इलाकों में तेज़ हवा से सड़क पर पेड़ भी गिरे हैं



चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली वालों पर मई के महीने में मौसम मेहरबान रहा. यही कारण रहा कि मई में दिल्ली में औसतन अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह साल 2008 के बाद सबसे ठंडा मई का महीना रहा.

यही नहीं, चिलचिलाती गर्मी के लिए जाने जाने वाले दिल्ली में इस साल मई के महीने में लोगों का एक बार भी लू (हीट वेव) से सामना नहीं हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले सप्ताह में भी लू की संभावना नहीं है.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement