scorecardresearch
 

Delhi Weather: ठंड से ठिठुरी दिल्ली, शीतलहर के बीच 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 20 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चलने यानी शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप दिनभर जारी रहने का अनुमान जताया है.

Advertisement
X
Delhi Weather Forecast Today 20 December 2021: दिल्ली का मौसम
Delhi Weather Forecast Today 20 December 2021: दिल्ली का मौसम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में शीतलहर के चलते बढ़ी ठंड
  • 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान
  • खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता

Today Delhi Temperature: राष्ट्रीय दिल्‍ली दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर से ठिठुर रहा है. दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 20 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चलने यानी शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप दिनभर जारी रहने का अनुमान जताया है.

Advertisement

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से काफी कम है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है.

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मंगलवार की रात तक शीतलहर चलेगी यानी तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा कम रहेगा लेकिन उसके राहत की उम्मीद है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 दिसंबर के बाद सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी. पश्चिम से चलने वाली हवाओं की रफ्तार आने वाले दिनों में कम होगी. जिसकी वजह से ठंड का असर भी कम होगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

दिल्ली में अब दिखेगा कोहरे का असर!
शीतलहर के कम होने के ठीक बाद यानी 22 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.  इसका असर दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भी रहेगा.  राजधानी को सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं से राहत तो मिलेगी लेकिन धुंध और बादल का डबल अटैक परेशान कर सकता है.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. बता दें कि AQI शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement