
Delhi Air Quality Index: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 20 नवंबर को 355 दर्ज किया गया.
वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में होने के बावजूद, बीते सप्ताह की तुलना में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. पिछले हफ्ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया था.
वहीं, दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. इन जगहों पर भी AQI 350 के आस-पास बना हुआ है.
इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास बने रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है.
दिल्ली की हवा में अब होगा सुधार!
वहीं, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है. जिससे दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंच सकता है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.