scorecardresearch
 

Delhi Weather Update: मार्च में 76 साल बाद इतनी गर्मी, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें अगले 5 दिन का मौसम

दिल्ली में सोमवार को 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 76 साल बाद ये पहला मौका था जब मार्च के महीने में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 1945 में ऐसा हुआ था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सोमवार को 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
  • मार्च 1945 में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ था

दिल्ली की सर्दी तो परेशान करने वाली थी ही. अब इसकी गर्मी भी परेशान करने लगी है. गर्मी को लेकर दिल्ली में आज (सोमवार) तीन बातें हुईं. पहली तो ये कि दिल्ली में होली के दिन सबसे ज्यादा तापमान (Maximum Temperature) दर्ज किया गया. दूसरा ये कि 76 साल बाद एक बार फिर मार्च में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया. तीसरी बात ये कि दिल्ली में आज गर्मी की पहली हीट वेव (Heat Wave) भी चली. 

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. ये दिल्ली में होली के दिन अब तक दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान है. इससे पहले कभी भी दिल्ली में होली के दिन इतना ज्यादा तापमान दर्ज नहीं किया गया. इसके अलावा सोमवार को मार्च में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज हुआ. आखिरी बार 31 मार्च 1945 को मार्च में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. उस समय 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ था. और आज 40.1 डिग्री सेल्सियस. 

इन सबके अलावा एक बात और जो आज हुई, वो थोड़ा डराने वाली भी है. सोमवार को दिल्ली में तापमान सामान्य से 8 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. इसका मतलब हुआ कि आज सीजन की पहले हीट वेव भी दर्ज हुई. 

Advertisement
दिल्ली में अगले हफ्ते का पूर्वानुमान.

तो क्या आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम?
मार्च के आखिरी में ही इतना ज्यादा तापमान दर्ज होने से एक डर भी पैदा होता है कि क्या अब गर्मी दिल्लीवालों के पसीने छुड़ाने को तैयार हो गई. फिलहाल 5 दिन तक तो ऐसा नहीं होगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में दिल्ली में तापमान कम ही रहेगा. अगले 5 दिन में तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री अधिक 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 197 'मध्यम' श्रेणी में रहा.

 

Advertisement
Advertisement