Weather Today, Gujarat Rainfall, Maharashtra Rains 12 July Weather Forecast: महाराष्ट्र्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गुजरात में अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, तो महाराष्ट्र में 10 जुलाई तक बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है. सिर्फ इन दोनों राज्यों में ही कुल मिलाकर अब तक 140 से अधिक लोगों की बारिश और बाढ़ के चलते जान जा चुकी है. उधर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. इन राज्यों में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही तेज बरसात हो रही है, जिससे कुछ इलाकों में पानी भर गया और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार दोपहर को कुछ इलाकों में तेज बारिश जरूर हुई, लेकिन अब भी दिल्लीवासी मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. देशभर के मौसम से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें...
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां के ग्रामीण और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी लग गया है. बता दें कि केलवद क्षेत्र के नंदा गांव के पुलिया पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बह गई. इस गाड़ी में कुल 6 लोग थे, जिनमें 3 के शवों को बाहर निकाला गया, वहीं तीन अभी तक लापता बताए जा रहे हैं.
गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. नासिक में आज कक्षा एक से 12वीं के सभी स्कूल बंद हैं. लगातार बारिश और रेड अलर्ट के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा, गुजरात के वलसाड में भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी गुजरात के भारूच, नर्मदा, सूरत, छोटा उदयपुर, वलसाड, तापी, नवसारी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा, सौराष्ट्र के कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी और राजकोट हाई अलर्ट पर हैं. (इनपुट- गोपी घांघर)
Rain Update: महाराष्ट्र के पालघर, नासिक, पुणे समेत चार जिलों में 11 तारीख से 14 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. रायगढ़ जिले में 12 और 13 तारीख को रेड अलर्ट है, जबकि रत्नागिरी और कोल्हापुर में 12 तारीख को रेड अलर्ट है. गडचिरोली जिले में 12 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मुंबई में आने वाले तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी है.
महाराष्ट्र के कई शहरों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 14 जुलाई तक मुंबई के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश होगी.
Bhopal weather forecast: राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में तेज़ बारिश का दौर थमा हुआ है.निचले इलाकों से पानी उतर चुका है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भोपाल समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. भोपाल में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. (इनपुट- रवीश पाल)
गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री से बात की. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, SDRF व NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं.''
गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गुजरात प्रशासन, SDRF व NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुँचाने में लगे हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) July 11, 2022
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया था. (पढ़ें पूरी खबर)
गुजरात के नवसारी शहर के पास से गुजरने वाली पुर्णा नदी अपने ख़तरे के निशान 23 फीट से उपर 28 फ़ीट पर बह रही है. पुर्णा नदी के उफान पर होने की वजह से नवसारी शहर के मिथिला, रींगरोड जैसे इलाक़े में पानी घुस गया है. नवसारी शहर के लो लाइन इलाक़े से 2000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, सूरत, डांग जैसे ज़िले में आज भी मौसम विभाग का हाई अलर्ट है. (इनपुट- गोपी घांघर)
गुजरात में भारी बारिश की वजह से अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में आठ लोगों की मौत हुई है. 33 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई, जबकि 8 लोगों की मौत दिवार गिरने की वजह से हुई. 16 लोगों की मौत पानी में डूबने और बह जाने की वजह से हुई है. इसके अलावा, 6 लोगों की मौत पेड़ गिरने की वजह से हुई है. वहीं, एक व्यक्ति की जान बिजली का खंभा गिर जाने के चलते चली गई. (इनपुट- गोपी घांघर)
गुजरात के वलसाड जिले में भारी बारिश की वजह से आज के लिए भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यह जानकारी जिला कलेक्टर ने दी है.
गुजरात में हो रही भारी बारिश के चलते 13 जुलाई के एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. 13 जुलाई को मुख्यमंत्री, सांसद और बीजेपी के सभी विधायकों का कार्यक्रम यहां रखा गया था, लेकिन भारी बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया. (इनपुट- गोपी घांघर)
Maharashtra Flood Update: 1 जून से 10 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में 83 लोगों की मौत हो गई है. इससे संबंधित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 164 जानवरों की भी मौत हुई है. उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में सबसे अधिक 12 मौतें दर्ज की गईं और उसके बाद नागपुर (चार) का स्थान रहा. यह मौतें बाढ़, बिजली गिरने, भूस्खलन, पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं के कारण हुईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रपुर, परभणी, उस्मानाबाद, हिंगोली, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, रायगढ़, ठाणे और मुंबई में पिछले महीने मॉनसून की शुरुआत के बाद से कोई मौत नहीं हुई है. पीटीआई के अनुसार, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों सहित राज्य के कई हिस्सों में 1 जून से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश हुई है. अधिकारियों ने कहा कि नासिक जिले में भारी बारिश जारी है, जिससे कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया और गोदावरी नदी के पास स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए. IMD ने नासिक जिले के लिए 14 जुलाई तक 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.