scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon 2022: गुजरात-महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, हाई अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2022, 8:48 AM IST

Gujarat Flood, Maharashtra Rains, IMD Rainfall Alert: महाराष्ट्र, गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. दोनों राज्यों को मिलाकर अब तक 140 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कई पॉश इलाकों में पानी घुस गया है. उधर, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है.

Mumbai Rains Mumbai Rains

Weather Today, Gujarat Rainfall, Maharashtra Rains 12 July Weather Forecast: महाराष्ट्र्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गुजरात में अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, तो महाराष्ट्र में 10 जुलाई तक बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है. सिर्फ इन दोनों राज्यों में ही कुल मिलाकर अब तक 140 से अधिक लोगों की बारिश और बाढ़ के चलते जान जा चुकी है. उधर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. इन राज्यों में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही तेज बरसात हो रही है, जिससे कुछ इलाकों में पानी भर गया और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार दोपहर को कुछ इलाकों में तेज बारिश जरूर हुई, लेकिन अब भी दिल्लीवासी मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. देशभर के मौसम से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें... 

7:30 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Rain: पानी के तेज बहाव के चलते बही स्कार्पियो

Posted by :- Sachin Dubey

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां के ग्रामीण और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी लग गया है. बता दें कि केलवद क्षेत्र के नंदा गांव के पुलिया पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बह गई. इस गाड़ी में कुल 6 लोग थे, जिनमें  3 के शवों को बाहर निकाला गया, वहीं तीन अभी तक लापता बताए जा रहे हैं.

 

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

Rainfall Update: इन जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. नासिक में आज कक्षा एक से 12वीं के सभी स्कूल बंद हैं. लगातार बारिश और रेड अलर्ट के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा, गुजरात के वलसाड में भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

12:05 PM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: गुजरात के इन जिलों में हाई अलर्ट

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी गुजरात के भारूच, नर्मदा, सूरत, छोटा उदयपुर, वलसाड, तापी, नवसारी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा, सौराष्ट्र के कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी और राजकोट हाई अलर्ट पर हैं. (इनपुट- गोपी घांघर)

Gujarat Rains
Gujarat Rains
11:15 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट जारी

Posted by :- Madan Tiwari

Rain Update: महाराष्ट्र के पालघर, नासिक, पुणे समेत चार जिलों में 11 तारीख से 14 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. रायगढ़ जिले में 12 और 13 तारीख को रेड अलर्ट है, जबकि रत्नागिरी और कोल्हापुर में 12 तारीख को रेड अलर्ट है. गडचिरोली जिले में 12 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मुंबई में आने वाले तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी है.

Advertisement
9:42 AM (2 वर्ष पहले)

Mumbai Alert: मुंबई में IMD का ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Madan Tiwari

महाराष्ट्र के कई शहरों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 14 जुलाई तक मुंबई के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश होगी.

9:38 AM (2 वर्ष पहले)

Bhopal weather: भोपाल में तेज बारिश का दौर थमा

Posted by :- Madan Tiwari

Bhopal weather forecast: राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में तेज़ बारिश का दौर थमा हुआ है.निचले इलाकों से पानी उतर चुका है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भोपाल समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. भोपाल में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. (इनपुट- रवीश पाल)

9:32 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: गृह मंत्री शाह ने की सीएम से बात

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री से बात की. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, SDRF व NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं.''

9:30 AM (2 वर्ष पहले)

Delhi NCR Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया था. (पढ़ें पूरी खबर)
 

9:28 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Flood Update: खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात के नवसारी शहर के पास से गुजरने वाली पुर्णा नदी अपने ख़तरे के निशान 23 फीट से उपर 28 फ़ीट पर बह रही है. पुर्णा नदी के उफान पर होने की वजह से नवसारी शहर के मिथिला, रींगरोड जैसे इलाक़े में पानी घुस गया है. नवसारी शहर के लो लाइन इलाक़े से 2000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, सूरत, डांग जैसे ज़िले में आज भी मौसम विभाग का हाई अलर्ट है. (इनपुट- गोपी घांघर)
 

Advertisement
9:27 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Flood: गुजरात में 61 लोगों की गई जान

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात में भारी बारिश की वजह से अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में आठ लोगों की मौत हुई है. 33 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई, जबकि  8 लोगों की मौत दिवार गिरने की वजह से हुई. 16 लोगों की मौत पानी में डूबने और बह जाने की वजह से हुई है. इसके अलावा, 6 लोगों की मौत पेड़ गिरने की वजह से हुई है. वहीं, एक व्यक्ति की जान बिजली का खंभा गिर जाने के चलते चली गई. (इनपुट- गोपी घांघर)

9:25 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: गुजरात के वलसाड में स्कूल बंद

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात के वलसाड जिले में भारी बारिश की वजह से आज के लिए भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यह जानकारी जिला कलेक्टर ने दी है.

8:44 AM (2 वर्ष पहले)

Gujarat Rains: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होने वाला कार्यक्रम रद्द

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात में हो रही भारी बारिश के चलते 13 जुलाई के एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. 13 जुलाई को मुख्यमंत्री, सांसद और बीजेपी के सभी विधायकों का कार्यक्रम यहां रखा गया था, लेकिन भारी बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया. (इनपुट- गोपी घांघर)

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक 83 की मौत

Posted by :- Madan Tiwari

Maharashtra Flood Update: 1 जून से 10 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में 83 लोगों की मौत हो गई है. इससे संबंधित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 164 जानवरों की भी मौत हुई है. उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में सबसे अधिक 12 मौतें दर्ज की गईं और उसके बाद नागपुर (चार) का स्थान रहा. यह मौतें बाढ़, बिजली गिरने, भूस्खलन, पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं के कारण हुईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रपुर, परभणी, उस्मानाबाद, हिंगोली, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, रायगढ़, ठाणे और मुंबई में पिछले महीने मॉनसून की शुरुआत के बाद से कोई मौत नहीं हुई है. पीटीआई के अनुसार, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों सहित राज्य के कई हिस्सों में 1 जून से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश हुई है. अधिकारियों ने कहा कि नासिक जिले में भारी बारिश जारी है, जिससे कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया और गोदावरी नदी के पास स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए. IMD ने नासिक जिले के लिए 14 जुलाई तक 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

Advertisement
Advertisement