देश में मानसून कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. आज देश की राजधानी दिल्ली में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली में तेज हवाएं चलने की आशंका भी है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में ही 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की बारिश की आशंका भी जताई गई है. उत्तर पश्चिम भारत और उत्तर प्रदेश से निचले स्तर पर तेज हवाएं चलना भी जारी है.
देश के कई इलाकों में अब गर्मी से निजात मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी यूपी में भी हवाएं चलने की आशंका है. इसमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल है.
जल्द आएगा मानसून
बता दें कि जल्द ही पूरे भारत में मानसून अपना असर दिखाना शुरू करने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक सबसे पहले मानसून केरल में एंट्री करेगा. यहां उसके प्रवेश करने का समय 1 जून बताया जा रहा है. वहीं दिल्ली तक पहुंचने में इसे समय लग सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मानसून की एंट्री 25 से 30 जून के बीच होने की संभावना है.