scorecardresearch
 

दिल्ली से आज होगी मॉनसून की विदाई, 16 साल में सबसे सूखा रहा सितंबर

दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव बताते हैं, 'मॉनसून के मौसम में आमतौर पर बारिश कुछ फैक्टर पर निर्भर करती है. मसलन मॉनसून का ट्रफ कहां पर है. इस बार ये दिल्ली एनसीआर से होकर गुजरा ही नहीं.

Advertisement
X
दिल्ली से विदा हो रहा मॉनसून  (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)
दिल्ली से विदा हो रहा मॉनसून (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सितंबर में रही गर्मी
  • सामान्य से 80% कम बारिश
  • कुछ दिन बाद कम होगी गर्मी

दिल्ली में सितंबर महीने में गर्मी का सितम देखने के बाद मॉनसून आखिरकार 30 सितंबर को दिल्ली से विदा हो जाएगा. इस साल दिल्ली में बारिश सामान्य से 11 फीसदी कम दर्ज की गई है. लेकिन सबसे परेशानी भरा महीना सितंबर का रहा, जहां पूरे महीने सामान्य से 80 फीसदी से कम बारिश दर्ज की गई. पूरे महीने में सफदरजंग स्टेशन पर महज 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इससे पहले साल 2004 में महज 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी और उसके बाद साल दर साल सितंबर में सूखे मौसम का कहर इस कदर कभी नहीं टूटा था.

Advertisement

दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव बताते हैं, 'मॉनसून के मौसम में आमतौर पर बारिश कुछ फैक्टर पर निर्भर करती है. मसलन मॉनसून का ट्रफ कहां पर है. इस बार ये दिल्ली एनसीआर से होकर गुजरा ही नहीं. वो या तो उत्तर पश्चिम राजस्थान के पास केंद्रित रहा या फिर गुजरात के आस-पास, जिस वजह से वहां बारिश तो हुई लेकिन दिल्ली-एनसीआर उससे अछूता रहा.' इस बार जो भी सिस्टम बने वो या तो पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आते-आते कमजोर हो गए या फिर उन्होंने पहाड़ों की ओर बारिश की.

अक्टूबर में भी शुष्क मौसम

अब जबकि राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों के अधिकतर भागों से मॉनसून की विदाई हो गई है तो संभावना यही है कि बुधवार को मॉनसून दिल्ली को भी अलविदा कह देगा और बारिश की रही-सही संभावनाएं भी फिलहाल खत्म हो जाएंगी. मौसम के जानकार बताते हैं कि ये शुष्क मौसम का दौर अक्टूबर में भी जारी रहेगा. 15 अक्टूबर तक तो उत्तर पश्चिमी हवाएं भी चलेंगी, लेकिन उसके बाद हवा की रफ्तार भी रुक सी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है क्योंकि तब हवा उसके कारकों को तितर बितर नहीं कर पाएगी.

Advertisement

हालांकि सितंबर महीने में एक चिंता अब तक चल रही गर्मी की भी है. कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि अगले एक हफ्ते तक तो गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखती यानि जैसा मौसम अभी है वैसा ही चलता रहेगा. लेकिन अच्छी खबर ये है कि 5 अक्टूबर के बाद सुबह और शाम के तापमान में गिरावट होगी और तब लोग गुलाबी मौसम का मजा ले पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement