दिल्ली के आसमान में गुरुवार की सुबह बादल छाये रहे और उमस बनी रही. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान व्यक्त किया है कि दिन में शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग कार्यालय के मुताबिक, आज सुबह नमी का स्तर 58 फीसदी से लेकर 74 फीसदी के बीच रिकॉर्ड किया गया.
हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि शहर के कुछ हिस्सों में दिन के दौरान बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
एक मौसम अधिकारी ने कहा, ‘हमें दिल्ली में आज कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है.’ आज का न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है और अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.
बुधवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.