राष्ट्रीय राजधानी में अगले हफ्ते से सप्ताह भर तक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाएंगे जिसमें संगीत समारोह, पतंग उड़ाने, स्लाइड शो, स्वतंत्रता संग्राम पर फोटो प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा.
एनडीएमसी के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने इलाकों में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ मनाने का निर्णय किया है जिस दौरान कनॉट प्लेस में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पौधारोपण जैसे अभियान के अलावा पतंग उड़ाने, पटाखे चलाने, स्लाइड शो आदि का आयोजन इनर सर्किल में किया जाएगा जबकि सेंट्रल पार्क में 11 और 12 अगस्त को संगीत समारोह का आयोजन होगा.