कोलकाता में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, पिछले कई दिनों से ही राज्यपाल लगातार ममता सरकार पर हमलावर रहे हैं. रविवार को भी राज्यपाल ने ममता सरकार पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए. राज्यपाल ने मां कैंटीन और कोविड प्रबंधन के दौरान खरीदे गए उपकरणों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
इसी के बाद राज्यपाल ने अपील की कि वह ममता बनर्जी से बातचीत करना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में बंगाल सरकार में कृषि मंत्री शोभन देब चट्टोपाध्याय भी मौजूद थे.
शोभन देव चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि उन्होंने ही राज्यपाल से कहा कि आप सीधे मुख्यमंत्री से बात करके सुलह कीजिए. शोभन देब के मुताबिक, यह राजपाल की जिम्मेदारी है कि वह मुख्यमंत्री से बात करें. शोभन देब ने राज्यपाल के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि राज्यपाल सीबीआई और ईडी अधिकारियों की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उनके बर्ताव की वजह से ही ममता सरकार और राज्यपाल के बीच दूरी बढ़ती जा रही है.
विधानसभा में टीएमसी राज्यपाल के खिलाफ ला सकती है निंदा प्रस्ताव
गौरतलब है कि प्रजातंत्र दिवस के कार्यक्रम में ममता ने अपनी भाव भंगिमा से साफ कर दिया था कि वह राज्यपाल से नाराज़ हैं. इससे एक दिन पहले विधानसभा में राज्यपाल ने स्पीकर विमान बंदोपाध्याय की उपस्थिति में ममता सरकार को खरी खोटी सुनाई थी. इसी के बाद स्पीकर ने राज्यपाल के खिलाफ कदम उठाने तक का बयान दे दिया था. यही वजह है कि टीएमसी विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तक लाने के बारे में सोच रही है.