scorecardresearch
 

कांग्रेस का आरोप, पीएम की विदेश यात्राओं से देश को कोई फायदा नहीं हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयरलैंड और अमेरिका की सात दिन की यात्रा पर रवाना होने के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लगातार विदेश दौरों से देश को क्या फायदा हुआ है.

Advertisement
X
अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयरलैंड और अमेरिका की सात दिन की यात्रा पर रवाना होने के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लगातार विदेश दौरों से देश को क्या फायदा हुआ है.

Advertisement

इन यात्राओं से देश को कोई फायदा नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कई देशों की यात्रा करते हैं, लेकिन इन यात्राओं से भारत के लिए बमुश्किल ही कोई नतीजा निकला होगा.’ प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ 3.1 अरब डॉलर के सौदे का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि इसका मतलब है कि इस तरह के दौरों से ‘मेक इन अमेरिका’ को फायदा होगा, मोदी की बहुचर्चित ‘मेक इन इंडिया’ योजना को नहीं.

जनता से किए वादे पूरा करने पर ध्यान दें
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां कई देशों की यात्राएं कर रहे हैं, वहीं नेपाल जैसे देश भी भारत के कुछ कदमों पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर भाजपा के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधने के बजाय भाजपा को जनता से किये गये वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए.’ इससे पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा था कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा ‘विवशतापूर्ण छुट्टी’ हो सकती है क्योंकि कांग्रेस के सहयोगी दल जदयू और राजद चाहते हैं कि राहुल बिहार चुनाव प्रचार से दूर रहें.

Advertisement
Advertisement