दिल्ली सरकार का साल 2016-17 का बजट सोमवार को पेश हो गया. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में बजट पेश किया. सिसोदिया ने कई उत्पादों पर वैट घटाने और कुछ पर इसे बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. बजट लागू होने के बाद दिल्ली में सामानों की कीमतों फेरबदल हो जाएगा. जानिए दिल्ली में बजट के बाद क्या सस्ता और क्या महंगा हो जाएगा.
सस्ता -
मिठाइयों और नमकीन पर वैट पांच फीसदी करने का प्रस्ताव से इनकी कीमतें घटेंगी .
सभी तरह के रेडिमेड कपड़ों पर से भी वैट घटा.
मार्बल खरीदारी पर लगने वाला वैट भी 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव.
बिजली की सब्सिडी भी जारी रहेगी. इसलिए इसकी कीमतें भी नहीं बढ़ेंगी.
जूते-चप्पल पर भी वैट घटाने का प्रस्ताव है.
स्कूल बैग पर लगनेवाला 12.5 फीसदी वैट भी घटकर 5 फीसदी हो जाएगा.
महंगा -
सभी तरह की घड़ियों पर वैट 12.5 फीसदी लगेगा.
फैब्रिक और टेक्सटाइल उत्पादों पर जीरो फीसदी वैट को बढ़ाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है.
प्लास्टिक कबाड़ को भी महंगा करने का प्रस्ताव है.
तंबाकू और उससे बनने वाले सभी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया है. इनकी कीमतों में इजाफा हो जाएगा.