scorecardresearch
 

WhatsApp मैसेज खोलेगा अनमोल की हत्या का राज

दिल्ली के कालकाजी में हुए अनमोल सरना मर्डर केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है. नया खुलासा हुआ है एक वाट्सअप मैसेज से.

Advertisement
X
अनमोल सरना
अनमोल सरना

दिल्ली के कालकाजी में हुए अनमोल सरना मर्डर केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है. नया खुलासा हुआ है एक वाट्सअप मैसेज से.

Advertisement

अनमोल की मां ने एक वाट्सअप मैसेज जारी किया है जिससे अनमोल की मौत का मामला और रहस्यमयी हो गया है. ये वाट्सअप मैसेज वारदात वाली 13 सितंबर की रात अनमोल के साथ  पार्टी में मौजूद उसके एक दोस्त चिक्की (जो पार्टी में था) के एक और दोस्त ने अपनी बहन को भेजा था. मैसेज भेजने वाला लड़का पार्टी में मौजूद नहीं था.

ये मैसेज अनमोल की मां मीडिया के सामने लेकर आई हैं. इस मैसेज के सामने आने के बाद ही अनमोल के दोस्तों की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मैसेज में ये दोस्त अपनी बहन को लिखता है, 'मेरे एक दोस्त ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने एक और दोस्त की जान ले ली.'

अनमोल के सिर में चोट नहीं लगी थी, PCR में वह खुद बैठा था: चश्‍मदीद

Advertisement

दो आरोपियों को हिरासत में भेजा गया
अनमोल मर्डर केस में साकेत कोर्ट में गुरुवार को दो आरोपियों की पेशी हुई. पेशी के दौरान कोर्ट ने अनमोल की मां सुषमा सरना से पूछा की वो अनमोल के दोस्तों को उसकी मौत का जिम्मेदार क्यों मानती हैं? सुषमा सरना ने कहा की वो अनमोल के दोस्तों को जिम्मेदार नहीं मानती लेकिन 13-14 की रात उस कमरे में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हुआ था जिसे छुपाया जा रहा है. कोर्ट ने सुषमा सरना को किसी चश्मदीद गवाह को सामने लाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा की कोई भी चश्मदीद सामने आने को तैयार नहीं है.

पोस्‍टमॉर्टम से खुलासा, अनोल ने ली थी ड्रग्‍स

कोर्ट ने पुलिस से भी पूछा की अनमोल के प्राइवेट पार्टस पर चोट कैसे लगी. पुलिस ने जवाब में कहा की वो तफ्तीश कर रही है. इसी बीच अनमोल की मां सुषमा सरना कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़ी. कोर्ट ने अनमोल के दोनों दोस्तों शिवांग और माधव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि जांच में अनमोल के परिजनों को शामिल किया जाए. किसी भी शक को नजरअंदाज न किया जाए.

Advertisement
Advertisement