scorecardresearch
 

दिल्ली: जब ट्रैफिक जाम में फंसे विधायक

लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कत भी झेलनी पड़ रही हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल को भी ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ा.

Advertisement
X
जाम में फंसे आए AAP विधायक
जाम में फंसे आए AAP विधायक

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश से एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है, तो दूसरी तरफ सरकारी एजेंसियों की लापरवाही की वजह से लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कत भी झेलनी पड़ रही हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल को भी ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ा.

शनिवार की सुबह तेज बारिश के बाद दिल्ली के अम्बेडकर नगर से बदरपुर जा रहे लोग कई घंटे तक करीब 4 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. इस बीच आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल भी ट्रैफिक जाम में फंसे नजर आए.

जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाने के सवाल पर विधायक प्रकाश जारवाल ने कहा कि 'एलिवेटेड रोड के लिए सर्वे करवाया गया है, जिसका जल्द ही प्रस्ताव आएगा. MCD सफाई नहीं करती इसलिए जलभराव के लिए MCD जिम्मेदार है.'

Advertisement

हैरानी की बात ये रही कि जिस ट्रैफिक सिग्नल पर कई घंटों से जाम लगा हुआ था वहां से ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी. काफी देर के बाद जब ट्रैफिक पुलिस का एक जवान सक्रिय हुआ तो लंबे जाम में फंसा शख्स इतने गुस्से में आ गया कि वो ट्रैफिक पुलिस वाले से बहस करने लगा. शख्स का कहना था कि इस सड़क पर बारिश के बाद ट्रैफिक जाम आम बात है तो पुलिस जाम हटवाने में मदद क्यों नहीं करती है?

जाम के दौरान लोगों की बेहद तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली जबकि कई मौकों पर एम्बुलेंस भी ट्रैफिक जाम में फंसी नजर आई.

Advertisement
Advertisement