भगवंत मान के वीडियो बनाने के मामले में जांच कर रही समिति ने जैसे ही जांच का वक्त 15 दिन आगे बढ़ाया, आम आदमी पार्टी नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. पार्टी ने सवाल उठाया है कि एक साधारण सी वीडियो बनाने के मामले में ऐसी क्या जांच हो रही है कि वो जांच खत्म ही नहीं कर रहे हैं.
पंजाब चुनाव की वजह से भगवंत मान को रोका
संसद के अंदर वीडियो बनाने के मामले में आम आदमी पार्टी ने शुरू से ही भगवंत मान का खुलकर समर्थन किया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आशीष खेतान ने कहा कि भगवंत मान वही सांसद हैं जो पंजाब के किसानों की समस्याओं को संसद के पटल पर उठाते हैं और पंजाब की ड्रग्स की समस्या को संसद में उठाते हैं. इसीलिए अब भगवंत मान को संसद में जाने से रोका जा रहा है.
भगवंत मान की संसद में नो एंट्री से नाराज आम आदमी पार्टी ने कई बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाए. साथ ही उनपर कार्रवाई न होने को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं -
1. संसद के पटल पर कुछ अल्पसंख्यक सांसदों पर बेहद भद्दी और असंसदीय भाषा बोलने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है?
2. फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद जिन्होने धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाला भाषण दिया है. उन पर क्या कार्रवाई हुई है?
3. संसद में टीएमसी की महिला सांसदों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी सांसदों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?
4. संसद के 34 प्रतिशत सदस्यों पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें हत्या, बलात्कार और डकैती जैसे आरोप भी लगे हैं, उन सदस्यों के खिलाफ अब तक क्या किया गया है?
मान के पीछे पड़ी है पूरी बीजेपी
आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के 282 सांसद और पूरा एनडीए सिर्फ एक सांसद भगवंत मान के पीछे पड़े हैं. वो संसद के अंदर वीडियो बनाने के मामले में पहले ही माफी मांग चुके हैं.