scorecardresearch
 

जानिए कनॉट प्लेस की दुकानों में क्यों हुई तालाबंदी

मंगलवार को सीपी हाफ डे बंद रहा. दुकानों में दोपहर 3 बजे तक तालाबंदी थी. नो कार, नो कारोबार के नारे के साथ कारोबारी फिर एकजुट हो गए हैं. दरअसल कनॉट प्लेस के इनर सर्किल को पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले तीन महीने के लिए व्हीकल फ्री जोन बनाने की एनडीएमसी की योजना नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन को रास नहीं आ रही है.

Advertisement
X
दिल्ली का कनॉट प्लेस
दिल्ली का कनॉट प्लेस

Advertisement

मंगलवार को सीपी हाफ डे बंद रहा. दुकानों में दोपहर 3 बजे तक तालाबंदी थी. नो कार, नो कारोबार के नारे के साथ कारोबारी फिर एकजुट हो गए हैं. दरअसल कनॉट प्लेस के इनर सर्किल को पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले तीन महीने के लिए व्हीकल फ्री जोन बनाने की एनडीएमसी की योजना नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन को रास नहीं आ रही है.

कारोबारियों की मानें तो सीपी को व्हीकल फ्री करने से सीपी न सिर्फ कारोबारियों का नुकसान होगा, बल्कि सीपी के सबसे बड़ी ट्रेडिंग हब होने की पहचान को भी धक्का लगेगा.

आपको बता दें कि सीपी को व्हीकल फ्री करने की योजना पर ट्रेडर्स एसोसिएशन और एनडीएमसी का टकराव कई बार पहले भी होता रहा है. लेकिन अब कारोबारियों ने विरोध के चलते हाफ डे सीपी बंद कर सीपी बचाओ अभियान शुरू किया. कारोबारियों ने सभी दुकानें और रेस्टोरेंट बंद रखकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अतुल भार्गव के मुताबिक सीपी एक ट्रेडिंग हब है, इसे टूरिस्ट प्लेस की तरह देखना बंद करें. दूसरी बात एनडीएमसी पैदल चलने वालों को सहूलियत देने के साथ साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट पर ध्यान दे. इस तरह सीपी के पार्किंग प्लेस में फव्वारे लगा देना किस तरह का समाधान है.

उन्होंने कहा, 'लोग सीपी आना ही इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यहां आप देर शाम या रात तक भी खुद को सेफ फील करते हैं और शॉपिंग करते हुए शॉपिंग बैग्स को कैरी करने की बजाय आप सीधे कार में रख देते हैं. योग दिवस पर भी सीपी के कारोबारियों का करीब 40 फीसद नुकसान हुआ था. समझ नहीं आता की हर एक्सपेरिमेंट सीपी के साथ ही क्यों होता है. पहले मेट्रो, फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेनोवेशन और अब एक नई योजना, जिससे एक भी कारोबारी खुश नहीं हैं.'

क्या है एनडीएमसी का प्रस्ताव
आप को बता दें कि ये प्रस्ताव एनडीएमसी ने कारोबारियों को दिया था जिसे उन्होने सिरे से खारिज कर दिया था. प्रस्ताव इस प्रकार है :

सीपी में ट्रैफिक सिस्टम और पार्किंग में बदलाव जाएगा.

इनर सर्किल पर गाड़ियों की आवाजाही तीन महीने के लिए प्रतिबंधित होगी.

सीपी के ब्यूटिफिकेशन के चलते पार्किंग प्लेस में फव्वारे और खूबसूरत लाइटिंग की जाएगी.

Advertisement

सीपी के अंदर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को आउटर सर्किल से होकर गुजरना होगा.

सीपी में सभी वाहनों की एंट्री जनपथ से होगी.

बाबा खड़क सिंह मार्ग से एग्जिट होगा.

लोग अपनी गाड़ी जनपथ या बाबा खड़क सिंह पर पार्क करके बैटरी चालित वाहनों से इनर सर्किल में आ सकेंगे.

Advertisement
Advertisement