scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने क्यों कहा 'देशभक्ति बजट'? मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताई वजह

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को अपना 7वां बजट पेश किया. सरकार ने इसे ‘देशभक्ति बजट’ नाम दिया है. बजट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आखिर इसे ये नाम क्यों दिया गया है...

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश की आजादी के 75 साल के जश्न का बजट
  • क्या है केजरीवाल की देशभक्ति की परिभाषा

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को अपना 7वां बजट पेश किया. सरकार ने इसे ‘देशभक्ति बजट’ नाम दिया है. बजट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आखिर इसे ये नाम क्यों दिया गया है...

Advertisement

देश की आजादी के 75 साल के जश्न का बजट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये देशभक्ति बजट इसलिए है क्योंकि सालभर तक देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं तो इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली कैसी हो और इसके लिए क्या-क्या करने की जरूरत है और जब देश की आजादी के 100 पूरे होंगे तो उसके लिए हमारा क्या विजन है, ये सभी विशेषताएं इस बजट में हैं. 

केंद्र, हर राज्य की सरकारें अपने देश की
केंद्र की भाजपा सरकार से देशभक्ति को लेकर प्रेरणा लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "केंद्र सरकार भी अपने देश की है और दिल्ली या मध्य प्रदेश की सरकार भी अपने देश की है. सारी सरकारें मिलकर देशभक्ति के कार्यक्रम मनाएंगी क्योंकि देश आजाद होने पर पूरे देश को गर्व है.’’

Advertisement

क्या है केजरीवाल की देशभक्ति की परिभाषा
अरविंद केजरीवाल ने इस बजट में देशभक्ति की परिभाषा के बारे बताते हुए कहा कि "सबसे पहले हर व्यक्ति को देश पर गर्व होना चाहिए. वो व्यक्ति रोज जो ज़िन्दगी जीता है उसमें ईमानदार रहे. जैसे कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है फिर भी ख़ुद को देशभक्त कहे तो ऐसा नहीं हो सकता है. कोई रिश्वत ले या दे और ख़ुद को देशभक्त कहे तो ऐसा नहीं हो सकता है. हम देशभक्ति की परिभाषा को अलग तरह से डिफाइन करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह देशभक्ति के पाठ्यक्रम में एक बच्चे को सिविक ड्यूटी, एक अच्छा नागरिक बनना और देशभक्त बनना सिखाएंगे.’’

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "देशभक्ति ऐसी होनी चाहिए कि कोई विदेशी हमारे देश मे आए तो अपने देश लौटकर कहे कि कितना अच्छा देश है. हम ख़ुद को ऐसा कडंक्ट करें कि पूरी दुनिया कहे कि कितना अच्छा देश है"

निगमों को आर्थिक रूप से कमजोर बना रही सरकारः जयप्रकाश

दिल्ली सरकार के बजट पर निगमों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पेश बजट को तथ्यहीन और वास्तविकता से दूर बताया. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में 6930 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 6380 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 6828 करोड़ रुपये और इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6172 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. जहां एक ओर महंगाई बढ़ रही है तो वहीं दिल्ली सरकार निगमों को दिए जाने वाले बजट में लगातार कटौती कर रही है. 

Advertisement

महापौर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने बजट में निगमों के लिए प्रावधान तो करती है मगर वो फंड निगमों को समय पर नहीं मिलता. उसके लिए बार-बार विरोध-प्रदर्शन और धरना देना पड़ता है. दिल्ली सरकार के इसी रवैये के कारण निगम जनता के लिए विकास कार्य और अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तुत इस वर्ष का बजट एक राजनैतिक बजट है जिसमें जानबूझकर निगम के बजट में कटौती की गई है ताकि निगम जनता के लिए विकास कार्य न कर सके.

जय प्रकाश ने कहा कि इस दिल्ली सरकार लगातार निगमों के बजट में कटौती कर रही है जो यह दर्शाता है कि दिल्ली सरकार निगमों को पंगु बनाना चाहती है. यही नहीं दिल्ली सरकार दिल्ली में तीनों निगमों को आर्थिक रूप से कमज़ोर बनाने में लगी हुई है.

आपको बता दें कि दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट को "देश भक्ति बजट" नाम दिया है. इसके तहत दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी. केजरीवाल सरकार के मुताबिक 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव का माहौल रहेगा. देशभक्ति बजट में इंडिया@75 के सेलिब्रेशन के साथ-साथ इंडिया@100 की भूमिका भी बताई गई है.

Advertisement

12 मार्च से शुरू हो रहे देशभक्ति पूर्ण आयोजनों की श्रृंखला में अगले 75 सप्ताह तक पूरी दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement