scorecardresearch
 

जानिए, क्यों बढ़ सकता है आम आदमी पार्टी का अंदरूनी विवाद?

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई, पॉलिटिकल अफेयर कमिटी (PAC)की बैठक में कुमार विश्वास को मिली नई जिम्मेदारियों ने फिलहाल आम आदमी पार्टी के झगड़े को शांत कर दिया है.

Advertisement
X
विश्वास को मनाने के बाद साथ में बाकी सदस्य
विश्वास को मनाने के बाद साथ में बाकी सदस्य

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई, पॉलिटिकल अफेयर कमिटी (PAC) की बैठक में कुमार विश्वास को मिली नई जिम्मेदारियों ने फिलहाल आम आदमी पार्टी के झगड़े को शांत कर दिया है. लेकिन अभी भी बड़ा सवाल यह है कि क्या ये शांति, किसी तूफान के आने से पहले की है. क्योंकि 'आप' नेताओं की 3 घण्टे तक चली PAC बैठक का मकसद मौजूदा विवाद को खत्म करना ही था.

मनीष सिसोदिया का अमानतुल्लाह खान के घर जाना
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पॉलिटिकल अफेयर कमिटी में सबसे पहले विधायक अमानतुल्लाह खान के उस विवादित बयान पर चर्चा हुई, जहां खान ने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताया था. चर्चा के बाद अमानतुल्लाह को सस्पेंड करने का फैसला करते हुए एक कमिटी बना दी गई, जो खान के बयान की जांच करेगी. लेकिन इस कार्रवाई के बाद मनीष सिसोदिया का अमानतुल्लाह खान के घर जाना, कुमार विश्वास को ज़रूर खटक सकता है, क्योंकि वो अमानतुल्लाह के बयान के पीछे पार्टी के किसी बड़े चेहरे की शंका जता चुके हैं.

Advertisement

कुमार विश्वास राजस्थान का प्रभार पाकर खुश

पॉलिटिकल अफेयर कमिटी में कुमार विश्वास अपनी मांगों की लंबी फेहरिस्त लेकर पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास राजस्थान का प्रभार पाकर खुश हैं क्योंकि वो खुद ये पद चाहते थे. दरअसल आंदोलन के बाद जब आम आदमी पार्टी बनी तो कुमार विश्वास के अलावा तमाम बड़े नेता सरकार पर काबिज़ हो गए और अलग-अलग राज्यों का प्रभार भी संभाल लिया. इस बात को कुमार विश्वास लगातार देख रहे थे, समझ रहे थे. इसके बाद पार्टी के भीतर हालात इतने बिगड़ गए की कुमार विश्वास की नाराजगी जगज़ाहिर हो गई. यही वजह है कि पीएसी की बैठक के बाद 'आप' पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के तमाम मुस्कुराते चेहरों के बीच कुमार विश्वास का उदास चेहरा, आने वाले दिनों में किसी बड़े विवाद का संकेत हो सकता है.

कुमार विश्वास राष्ट्रवाद के हर मुद्दे का समर्थन करेंगे
आम आदमी पार्टी के मुखिया का सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना भी कुमार विश्वास को पसंद नही आया था. सूत्रों के मुताबिक यही वजह थी की पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई, की राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पार्टी विरोध नही करेगी. यही वजह थी की कुमार विश्वास ने अपने वीडियो पर माफ़ी मांगने से साफ इंकार कर दिया था. बैठक के दौरान चर्चा हुई की कुमार विश्वास राष्ट्रवाद के हर मुद्दे का समर्थन करेंगे जिसका विरोध पार्टी नही करेगी.

Advertisement

सवाल जो आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मुश्किल बढ़ा सकते हैं
1. क्या टिकट बंटबारे को लेकर उठे भ्रष्टाचार के सवालों पर एक्शन हुआ?
2. क्या कुमार विश्वास की उदासी की वजह उनके खिलाफ पार्टी के भीतर हुई साज़िश है?
3. क्या विधायकों और कार्यकर्ताओं के दो धड़ों में बंटने से पहले केजरीवाल स्थति को संभाल पाएंगे?

एमसीडी चुनाव से दस दिन पहले 14 अप्रैल को कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार का ज़िक्र करते हुए, अरविंद केजरीवाल पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को हुई पॉलिटिकल अफेयर कमिटी में ये तय हुआ की किसी भी नेता के भ्रष्टाचार की जानकारी आने पर विरोधी दलों को कोसने की बजाय आम आदमी पार्टी एक्शन लेगी ताकि एक मजबूत संदेश कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जा सके. हालांकि इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा नही हुई. सवाल ये उठता है कि क्या पीएसी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की कार्यकर्ताओं को पार्टी से दोबारा कैसे जोड़ा जाए, ताकि पिछली चुनावी हार दोबारा न झेलनी पड़े.

फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास की शर्तों के आगे झुक्कर पार्टी में डैमेज कंट्रोल तो कर लिया, लेकिन क्या आम आदमी पार्टी का अंदरूनी विवाद ख़त्म हो गया है? क्या अमानतुल्लाह खान खामोश बैठ जाएंगे, या फिर केजरीवाल कुमार विश्वास के बयानों को भूल जाएंगे.ऐसे कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी हैं. हालांकि इस विवाद से दो हिस्सों में बंटते नज़र आए 'आप' विधायकों को एकजुट करना, फिलहाल अरविंद केजरीवाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement