दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार से राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है. इसके तहत यात्रियों को पहले 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलेगी.
मुफ्त 30 मिनट के बाद तय दरों के मुताबिक शुल्क देना होगा. दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाओं के लिए मई 2015 में डीएमआरसी और रेल टेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे.
डीएमआरसी के मुताबिक वाई-फाई सेवाओं के लिए फिलहाल पांच स्टेशनों का चयन किया गया है. जल्द ही विश्वविद्यालय, केंद्रीय सचिवालय और हौजखास मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी.