नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी गई है. रेलवे के पीएसयू रेलटेल के जरिए दी जा रही इस सेवा को सभी यात्री पहले 30 मिनट तक मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बाद इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को कूपन खरीदना होगा.
सोमवार को इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे का मकसद है कि ज्यादातर स्टेशनों पर ये सुविधा दी जा सके. जिसके लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है.
बताया जा रहा है कि रेलवे ए-वन कैटगरी के सभी 75 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही वाई-फाई सुविधा की शुरुआत चालू वित्त वर्ष के अंत तक करेगा. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि वो इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि कैसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ऐसा ऐप डेवलप किया जाए जिसकी मदद से मुसीबत में फंसी किसी भी महिला को मदद मिल सके.
गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पहले दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी फ्री वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की जा चुकी है.