scorecardresearch
 

करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी को जबरन पिला दी फिनाइल

कहते हैं कि करवाचौथ के दिन सुहाग की सलामती के लिए उपवास रखने वाली महिला अपने गले के नीचे पानी की एक बूंद तक नहीं उतारती है लेकिन दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक महिला के गले के नीचे फिनाइल उतरा है. जी हां फिनाइल, जिससे लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी फिनाइल ने इस महिला को अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचा दिया.

Advertisement
X
घटना दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की है
घटना दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की है

Advertisement

कहते हैं कि करवाचौथ के दिन सुहाग की सलामती के लिए उपवास रखने वाली महिला अपने गले के नीचे पानी की एक बूंद तक नहीं उतारती है लेकिन दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक महिला के गले के नीचे फिनाइल उतरा है. जी हां फिनाइल, जिससे लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी फिनाइल ने इस महिला को अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचा दिया.

इस महिला का नाम महेश कुमारी है. ये पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में अपने पति विजय और बेटी के साथ रहती है लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले तीन सालों से पति-पत्नी के रिश्तों में कुछ कड़वाहट आ गई. 

मंगलवार की सुबह करवाचौथ के व्रत को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया और उसके बाद किसी को नहीं मालूम कि असल में क्या हुआ. महेश कुमारी ने खुद गुस्से में आकर फिनाइल पी लिया या उसके पति ने अपनी बीवी को फिनाइल पिला दिया.

Advertisement

पड़ोसियों ने महेश कुमारी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि महेश कुमारी के घरवालों ने पति पर फिनाइल पिलाने का इल्जाम लगाया है. पुलिस ने पति को पकड़ लिया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement
Advertisement