कहते हैं कि करवाचौथ के दिन सुहाग की सलामती के लिए उपवास रखने वाली महिला अपने गले के नीचे पानी की एक बूंद तक नहीं उतारती है लेकिन दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक महिला के गले के नीचे फिनाइल उतरा है. जी हां फिनाइल, जिससे लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी फिनाइल ने इस महिला को अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचा दिया.
इस महिला का नाम महेश कुमारी है. ये पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में अपने पति विजय और बेटी के साथ रहती है लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले तीन सालों से पति-पत्नी के रिश्तों में कुछ कड़वाहट आ गई.
मंगलवार की सुबह करवाचौथ के व्रत को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया और उसके बाद किसी को नहीं मालूम कि असल में क्या हुआ. महेश कुमारी ने खुद गुस्से में आकर फिनाइल पी लिया या उसके पति ने अपनी बीवी को फिनाइल पिला दिया.
पड़ोसियों ने महेश कुमारी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि महेश कुमारी के घरवालों ने पति पर फिनाइल पिलाने का इल्जाम लगाया है. पुलिस ने पति को पकड़ लिया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.