scorecardresearch
 

अरब‘पति’ हत्याकांडः पत्नी से पूछताछ

अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या में एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया हैं. पुलिस ने दीपक की हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों को जींद से पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन तीनों के पास से एक सैंट्रो कार भी बरामद की गयी है.

Advertisement
X

अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या में एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया हैं. पुलिस ने दीपक की हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों को जींद से पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन तीनों के पास से एक सैंट्रो कार भी बरामद की गयी है.

Advertisement

पुलिस को शक है कि इसी सैट्रो कार से तीनो शार्पशूटर अपने साथी के पास उसकी स्कोडा कार मांगने गए थे. इस बीच दीपक की पत्नी रमेश कुमारी से भी पूछताछ हो रही है.

पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस केस से पर्दा उठने वाला है.

गौरतलब है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा था कि भारद्वाज से अलग रहने वाली उनकी पत्नी और बेटों से भी बात करके पता लगाया जा रहा है कि कोई संपत्ति विवाद तो नहीं था.

इससे पहले, इस केस के संबंध में पुलिस ने दो संदिग्ध शार्पशूटर को हिरासत में लिया है. इस हत्याकांड के मकसद का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही है लेकिन माना जा रहा है कि इस सनसनीखेज मर्डर को सुपारी किलर्स ने ही अंजाम दिया है.

Advertisement

पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए लोग हत्याकांड के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर हरियाणा के बहादुरगढ़ से स्कोडा कार भी बरामद की है. जब पुलिस ने कार के मालिक से पूछताछ की तो पता लगा कि एक सेट्रों कार से उससे मिलने आए दोस्तों ने कुछ घंटे के लिए उसकी कार मांगी थी. इसके बाद अपनी कार में बैठकर कहीं चले गए.

स्कोडा कार मालिक से मिली जानकारी और हुलिए के बाद पुलिस टीम ने करनाल रोड पर नार्थ दिल्ली के कुछ गांवों में छापे मारे और दो लोगों को हिरासत में लिया. इनमें से एक का नाम ए और दूसरे का नाम के से शुरू होता है.

सीसीटीवी फुटेज में लंबे बालों वाले शख्स की पुलिस को अभी भी तलाश है. उसका नाम एस से शुरू होता है. बताया जाता है कि पहले भी उसपर कुछ अपराधिक वारदातों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं. राजनीति से भी उसका नाता रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके रिश्तेदारों से पूछताछ हो रही है.

एम्स की मॉर्चरी में भारद्वाज की पोस्टमार्टम के बाद फॉरेंसिक मेडिसीन के एक्सपर्ट्स ने उसके जिस्म में दो गोलियां बरामद कीं. ये गोलियां उनके सीने और सिर के पिछले हिस्से में मारी गई थी, जो जिस्म में रह गई थीं. पुलिस ने गोलियों को अपने कब्जे में लेकर ब्लैस्टिक एक्जामिनेशन के लिए भिजवा दिया है, ताकि ये पता चल सके कि ये गोली किस बोर की हैं और किस अस्लहे से चलाई गई है. पुलिस इस सिलसिले में फार्म हाउस में तैनात कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही भारद्वाज, उनके दोस्त, रिश्तेदार, सिक्योरिटी गार्ड और तमाम लोगों के मोबाइल फ़ोन के डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार को नीतेश कुंज फार्महाउस में भारद्वाज की हत्या कर दी गयी थी . पुलिस ने मंगलवार को घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज जारी किये थे.

Advertisement
Advertisement