दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी के सुसाइड का मामला सामने आया है. जज ने शनिवार को पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते हुई पुलिस एक्टिव हुई और जज की पत्नी की तलाश शुरू की. पुलिस को एक दिन बाद उनकी लाश एक रिश्तेदार के घर पर मिली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक अशोक बेनीवाल दिल्ली के साकेत कोर्ट में ASJ हैं. बेनीवाल 28 मई को साकेत पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे साकेत कोर्ट कॉम्पलेक्स में ही रहते हैं और उनकी 42 साल की पत्नी अनुपमा बेनीवाल घर से अचानक गायब हो गई हैं. वो अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गई हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली लाश
शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने अनुपमा को तलाशना शुरू किया. पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान 28-29 मई की दरमियानी रात जानकारी मिली की अनुपमा ने दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर फंखे से लटकर कर सुसाइड कर लिया है.
वजह जानने की कोशिश कर रही पुलिस
अब पुलिस ने इस मामले की सुसाइड के एंगल से जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर अनुपमा ने खुदकुशी क्यों की.
23 मई को साइंटिस्ट ने किया था सुसाइड
बता दें कि हाल ही में एक साइंटिस्ट के खुदकुशी करने की घटना सामने आई थी. 23 मई को शास्त्री भवन के 7वें फ्लोर से छलांग लगाकर एक साइंटिस्ट ने आत्महत्या कर ली थी. बताया गया कि वे इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपोर्टमेंट में तैनात थे.
पुलिस ने बताया था कि शास्त्री भवन के कंट्रोल रूम से दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शास्त्री भवन की इमारत से कूद गया है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां जानकारी मिली कि पीरागढ़ी के रहने वाले राकेश मलिक ने भवन के सातवें फ्लोर से छलांग लगा दी. गेट नंबर 2 के सामने गिरने से उनकी मौत हो गई.