आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच भविष्य की रणनीति पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि पार्टी सभी छात्रों को रियायती दर पर किताबें और लैपटॉप उपलब्ध कराएगी.
दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक
चुनावों की तैयारी को लेकर दिल्ली बीजेपी मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक करेगी. वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी बैठक का उद्घाटन करेंगे और अध्यक्षता विजय गोयल द्वारा की जाएगी. भाजपा महासचिव अनंत कुमार भी इसमें मौजूद होंगे.
दिल्ली भाजपा के एक बयान में कहा गया, ‘सभी प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, उप नेता, विधायक एवं स्थाई और विशेष सदस्य बैठक में शामिल होंगे.’ युवाओं को आकर्षित करने के प्रयास के तहत भाजयुमो सदस्यों का सम्मेलन भी होगा.