scorecardresearch
 

दिल्ली में आई बीजेपी सरकार तो हो जाऊंगा गंजाः सोमनाथ भारती

दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने की खबरों पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एलजी नजीब जंग और बीजेपी पार्टी के निशाने पर है. सोमनाथ भारती का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे.

Advertisement
X
सोमनाथ भारती
सोमनाथ भारती

दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने की खबरों पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एलजी नजीब जंग और बीजेपी पार्टी के निशाने पर है. सोमनाथ भारती का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती है तो मैं अपने सिर मुंडवा लूंगा. बीजेपी ने पिछले साल दिसंबर में लिखित में सरकार नहीं बनाने की बात कही थी. अब अगर वह ऐसा करते हैं तो यह संविधान की हत्या होगी.'

वैसे तीखी प्रतिक्रिया देने में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो यह संविधान का रेप है.

आशुतोष के ट्वीट

लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाने की कोशिश: AAP
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'अगर यह खबर सच है तो बेहद ही आश्चर्यजनक है. जिस पार्टी ने 12 दिसंबर को 32 विधायक होने के बावजूद सरकार बनाने से इनकार कर दिया था आज वह 29 विधायक के साथ ऐसा करने को तैयार है. यह बेहद ही हैरान करने वाला मामला है. एलजी साहब को इसकी जानकारी है इसके बावजूद वह बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देना चाहते हैं. यह तो संविधान का मजाक है. लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद दिल्ली में विधानसभा चुनाव को तैयार नहीं बीजेपी. अगर वह पिछले दरवाजे से लोकतंत्र और संविधान का मजाक बनाकर सरकार बनाने की कोशिश होती है तो यह गलत होगा. एलजी साहब को भी इससे बचना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा.'

Advertisement
Advertisement