दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने की खबरों पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एलजी नजीब जंग और बीजेपी पार्टी के निशाने पर है. सोमनाथ भारती का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे.
मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती है तो मैं अपने सिर मुंडवा लूंगा. बीजेपी ने पिछले साल दिसंबर में लिखित में सरकार नहीं बनाने की बात कही थी. अब अगर वह ऐसा करते हैं तो यह संविधान की हत्या होगी.'
वैसे तीखी प्रतिक्रिया देने में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो यह संविधान का रेप है.
आशुतोष के ट्वीट
AAP will request President Pranab Mukherji to not let Delhi assembly be made a floor for horse trading .
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2014
How can Lt Governor invite a party to form the govt which has in writing refused to from the govt !! BJP did this in December !
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2014
I hope Lt Governor remembers that letter of refusal written by Harshwardhan !! If he does not have then AAP can pass it to him !!
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2014
It will be rape of constitution if a party which has refused to form govt once, is invited to form the Govt !!!
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2014
लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाने की कोशिश: AAP