मॉनसून की विदाई के साथ ही दिल्लीवासियों को हवा में ठंडक के साथ सर्दी का अहसास होने लगा है. लगातार बारिश के दिनों के बाद पूरे शहर में रात के तापमान में गिरावट आई है, जो मौसम की सामान्य गर्मी के विपरीत है. बता दें कि कल गुरुवार की रात को दिल्ली रिज में 18 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था, जो मौसमी मानक से 6 डिग्री सेल्सियस कम था. मौजूदा मॉनसून सीजन में यह पहली बार है कि दिल्ली के किसी हिस्से में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है और यह सर्दियों के समय से पहले आने का संकेत है.
दिल्ली के दरवाजे पर सर्दी ने दी दस्तक
दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के सफदरजंग में बीते 18 सितंबर को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4 डिग्री सेल्सियस कम था और पालम और लोधी रोड दोनों जगहों में तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट सिर्फ रात के समय तक सीमित नहीं है बल्कि दिन के तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई है. बीते बुधवार को दिल्ली के सभी मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
वहीं, दिल्ली रिज क्षेत्र में सबसे कम अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए असाधारण रूप से ठंडा था. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 4 से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जो कि सामान्य तापमान से काफी अलग है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में इस साल समय से पहले सर्दी की दस्तक हो सकती है. दिल्ली के तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव ने मॉनसून की सामान्य नमी से राहत प्रदान की है, जिससे दिल्लीवासी मौसम का आनंद ले पा रहे हैं.
दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज यानी 19 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 20 सितंबर से दिल्ली में बारिश का दौर थम सकता है. हालांकि, इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, 25 सितंबर से दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली से मॉनसून की वापसी करीब आ रही है और आमतौर पर 25 सितंबर तक दिल्ली से मॉनसून विदा हो जाता है. अगले 4 दिनों तक कम बारिश होने की संभावना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में जल्द ही एक और सिस्टम आ रहा है और बाद में अंतर्देशीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है, जिससे अगले सप्ताह 25-26 सितंबर के आसपास दिल्ली में बारिश फिर से लौट सकती है. इससे मॉनसून का ठहराव निर्धारित समय से आगे बढ़ सकता है.