scorecardresearch
 

दिल्ली में शुरू हुआ सर्दी का सितम, 6 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, जानें प्रदूषण का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक कोहरे की धुंध देखने को मिलेगी. साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ने लगी सर्दी (File Photo)
दिल्ली में बढ़ने लगी सर्दी (File Photo)

राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो सुबह 9 बजे करीब 223 दर्ज किया गया था. 

बता दें कि एक्यूआई शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 'गंभीर' माना जाता है. मौसम विज्ञानियों ने फिलहाल कोहरे की संभावना से इनकार करते हुए रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

IMD के मुताबिक, दिल्ली में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक कोहरे की धुंध देखने को मिलेगी. साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी. जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी.

Advertisement
Advertisement