scorecardresearch
 

रोहित वेमुला के भाई ने ठुकराई केजरीवाल सरकार की नौकरी, HC ने मांगा हलफनामा

9 मई को वकील अवध कौशिक ने जनहित याचिका लगाई थी कि दिल्ली सरकार हैदराबाद के किसी व्यक्ति को दिल्ली में कैसे नौकरी दे सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले स्कॉलर रोहित वेमुला के भाई ने दिल्ली सरकार की ओर से मिले नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया है. सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में इस बात की जानकारी दी है.

दिल्ली सरकार ने कहा, 'रोहित वेमुला के भाई राजा चेतन्य कुमार वेमुला ने हमें पत्र लिखा है कि उसे दिल्ली में नौकरी नहीं चाहिए. लिहाजा दिल्ली सरकार अपने उस फैसले को वापस ले रही है.' हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को 2 हफ्ते में इस पर अपना हलफनामा दायर करने को कहा है.

जनहित याचिका में उठाए गए थे सवाल
बता दें कि 9 मई को वकील अवध कौशिक ने जनहित याचिका लगाई थी कि दिल्ली सरकार हैदराबाद के किसी व्यक्ति को दिल्ली में कैसे नौकरी दे सकती है. सरकार की पॉलिसी क्या है और क्या कानूनी प्रावधान सरकार के पास है, जिस आधार पर रोहित के भाई को सरकार नौकरी देने का ऑफर दिया है.

Advertisement
Advertisement