scorecardresearch
 

AAP में फिर बगावत, टीना शर्मा बोलीं- दिल्ली से लोकसभा के टिकट पहले से ही तय थे तो फॉर्म क्यों भरवाया

ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी में आजकल बगावत का सीजन चल रहा है. पहले विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला. अब टीना शर्मा ने अपनी ही पार्टी पर सत्ता के लिए काम करने का आरोप लगाया है और टिकट बंटवारे पर बगावत कर दी है.

Advertisement
X
AAP नेता टीना शर्मा
AAP नेता टीना शर्मा

ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी में आजकल बगावत का सीजन चल रहा है. पहले विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला. अब टीना शर्मा ने अपनी ही पार्टी पर सत्ता के लिए काम करने का आरोप लगाया है और टिकट बंटवारे पर बगावत कर दी है.

Advertisement

टीना शर्मा ने यह दावा किया है कि पार्टी पहले ही दिल्ली की पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम तय कर चुकी है. टिकट के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महज दिखावा है.

हाल में AAP ज्वाइन करने वाली टीना शर्मा ने कहा, 'दिल्ली में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. पार्टी को शाजिया इल्मी, आशुतोष कुमार, गोपाल राय, दिलीप पांडे और आशीष तलवार को टिकट देगी. अब सवाल यह है कि टिकट के लिए लोगों से फॉर्म क्यों भरवाए जा रहे हैं.'

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अब तक 2013 की घोषणा पत्र पर कोई काम नहीं किया. पर ध्यान 2014 के मेनिफेस्टो पर है. दरअसल, पार्टी का ध्यान सिर्फ 2014 लोकसभा चुनाव पर है. आम आदमी के जो मुद्दे थे वो कहीं छिप गए. और जब हम जनता के बीच में जाते हैं तो हमारे पास उनके सवालों के जवाब नहीं होते.'

Advertisement

टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाते हुए टीना शर्मा ने कहा, आजकल पार्टी में अजीब सा ट्रेंड बन गया है. कई बड़े लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही वे अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर देते हैं.'

बिन्नी बोले-बदल गई है AAP, केजरीवाल ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी में आज बगावत की शुरुआत पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने की. बिन्नी मीडिया से रूबरू हुए और कैमरे के सामने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया. आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी उन मुद्दों से भटक गई है जिसके दम पर वो सत्ता में आई. उनका कहना था, 'AAP की करनी-कथनी में फर्क में आ गया है. उनकी नाराजगी मुद्दों पर है. न कि किसी पद के लिए.'

बिन्नी का यह बयान सामने आते ही पार्टी में हड़कंप मच गई. नेता इशारों ही इशारों में पहले बिन्नी को स्वार्थी बताने लगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने तो उन्हें पार्टी छोड़ने तक कह दिया. हालांकि विनोद बिन्नी बगावती तेवर थमे नहीं. उन्होंने पार्टी से इस्तीफे से इनकार कर दिया और कहा कि वे गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात सबके सामने रखेगे. इसके बाद मीडिया में AAP के सूत्रों के हवाले से खबर आई कि विनोद कुमार बिन्नी पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा का टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं. इसलिए वे बयानबाजी कर रहे हैं.

Advertisement

टिकट वाली बात पर तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मुहर लगा दी. उन्होंने इशारों में बिन्नी को महत्वाकांक्षी बताया और कहा, 'बिन्नी पिछली बार मंत्री पद चाहते थे, अब लोकसभा का टिकट पाना चाहते हैं. उनकी नाराजगी की वजह का मुझे पता नहीं, वही बताएंगे.'

इन आरोपों से बौखलाए विनोद कुमार बिन्नी ने केजरीवाल पर बड़ा हमला किया. बिन्नी ने कहा कि अगर केजरीवाल ऐसी बातें कह रहे हैं तो उनसे बड़ा झूठा कोई नहीं. मैं इस पार्टी में किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं आया था. मैं मुद्दों पर सहमत था इसलिए जुड़ा. मैंने खुद केजरीवाल मंत्रिमंडल से अपना नाम हटवाया था.

Advertisement
Advertisement