एनसीआर एक बार फिर शर्मशार हो गया. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल्ली की एक महिला के साथ कार सवार चार युवकों ने पहले उसे अगवा किया और फिर चारों ने उसके साथ गेंगरेप किया. इसके बाद चारों आरोपी महिला को फेंक कर फरार हो गए.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है व अन्य तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है.
दिल्ली निवासी इस पीड़ित महिला के मुताबिक गुरुवार की शाम जब ये एक धार्मिक स्थल से बहार निकली तो कार सवार चार लोगों ने इसे अगवा कर लिया और फिर इसके साथ चारों ने गेंगरेप किया. उसके बाद चारों इस महिला को पुलिस चौकी के पास हाइवे पर फेंक कर फरार हो गए.
पीड़ित महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला के मुताबिक पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की और एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी की. वहीं, पीड़ित महिला के पति का भी आरोप है कि पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ उसे ही थाने की हवालात में डाल दिया और रातभर हवालात में रखा. लेकिन मामला जब आला अधिकारियों और मिडिया की जानकारी में आया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि ये झूठा आरोप है.
ये है उत्तर प्रदेश पुलिस का असली चेहरा. यहां पुलिस एक बलात्कार पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी करती है. अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक इस घटना के अन्य अरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है.