AAP नेता और कवि कुमार विश्वास की मुसीबतें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. कुमार विश्वास के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. छेड़छाड़ की शिकायत पर कुमार विश्वास ने कहा कि वे दुष्प्रचार से नहीं डरेंगे.
फेसबुक पर कुमार विश्वास ने कहा, 'फिर वही किरदार, वही चेहरा, पर इस बार एक नई कहानी के साथ. रोज एक नया ड्रामा, नई पटकथा, नया बयान, नया बखान और उद्देश्य केवल एक, कि मैं 'राग भारत' छोड़ कर 'राग दरबारी' गाने लगूं. करते रहिए दुष्प्रचार और षड्यंत्र. न डरेंगे, न हटेंगे, कुछ नया ट्राई करिए ज़िल्ले सुभानी.'
'मेरी रुसवाई करके नाख़ुश हैं
उनके चेहरे की सियाही ये है
मेरे होने से ख़फ़ा हैं कुछ लोग
मेरे होने की गवाही ये है'
इससे पहले, दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. महिला ने शिकायत की है कि AAP नेता ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल में ले जाकर उससे छेड़छाड़ की. महिला चुनाव के दौरान भी AAP से जुड़ी रही है.
दिल्ली महिला आयोग खुद लेगा संज्ञान
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि कुमार विश्वास के खिलाफ इस मामले पर आयोग खुद संज्ञान लेगा. उन्होंने कहा कि अगर AAP नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, तो इसकी जांच होगी.
कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक महिला ने आरोप लगाया था कि कुमार उसके साथ अवैध संबंध की अफवाह का सार्वजनिक रूप से खंडन नहीं कर रहे हैं. उस महिला ने जुलाई में ही पुलिस थाने में एक नई शिकायत दर्ज करवाई. महिला का आरोप है कि उन्हें AAP नेता के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है.
इसी साल जून में नोएडा में कुमार विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था. बहरहाल, कुमार विश्वास पर लगे रहे आरोपों की सच्चाई क्या है, यह तो मुकम्मल जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.