scorecardresearch
 

साउथ दिल्ली में युवती को अगवा कर 6 लोगों ने किया गैंगरेप!

साउथ दिल्ली की डिफेंस कालोनी में रविवार रात 26 वर्षीय युवती को अगवा करके 6 लोगों नेएक मकान में उससे गैंगरेप किया.

Advertisement
X
Gang Rape in Delhi
Gang Rape in Delhi

साउथ दिल्ली की डिफेंस कालोनी में रविवार रात 26 वर्षीय युवती को अगवा करके 6 लोगों ने एक मकान में उससे गैंगरेप किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उसने 6 आरोपियों में से चार को दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी से गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अब तक फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश (23), दीपक (20) और अमन (26) के रूप में हुई है. उनके खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चौथे आरोपी की पहचान रोहित के रूप में हुई है लेकिन उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज नहीं किया गया है. वह भी उस समूह में शामिल था जब महिला का डिफेंस कालोनी क्षेत्र से अपहरण किया गया.

पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती है. घटना की जानकारी रविवार रात साढ़े 12 बजे एक ऑटो चालक ने दी जो पीड़िता को जानता था. उसने महिला को रात साढ़े 10 बजे मूलचंद अस्पताल के ट्रैफिक सिग्नल पर उतारा था और उससे वहां रुकने के लिए कहा था ताकि वह उसी ऑटो रिक्शा से वापस लौट सके.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वापस लौटते वक्त महिला ने उसे फोन किया जो वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर था. अचानक एक सफेद सैंट्रो कार आई जिसमें पांच लोग बैठे हुए थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने महिला को भीतर खींच लिया और फरार हो गए. ऑटो चालक ने कार का नंबर नोट कर लिया और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया.’ पुलिस को महिला दक्षिणपुरी में पड़ी मिली. उसने पुलिस को पूरी बात बताई और यह भी बताया कि वह उस मकान को पहचान सकती है जहां उससे गैंगरेप हुआ .

पुलिस टीम उसे लेकर वहां गई और उसे वहां पर वही कार मिली. 6 लोगों में से चार वहां से गिरफ्तार कर लिए गए. दो फरार हैं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है.

Advertisement
Advertisement