दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कैंट एरिया में 40 वर्षीय वायुसेना अधिकारी की पत्नी और उसके किशोर प्रेमी ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार महिला ने हत्या को दिल का दौरा पड़ने से हुई सामान्य मौत का रूप देने की कोशिश की.
पुलिस ने महिला के 17 वर्षीय प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घटना 10 अप्रैल की है. उस दिन वायुसेना में सार्जेंट रमेश चंद्रा की 28 वर्षीय पत्नी और उसके किशोर प्रेमी ने मिलकर अधिकारी की गला घोंट कर हत्या कर दी.’ इसी दिन राजधानी में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी और वायुसेना अधिकारी सुबह से घर पर बैठ कर शराब पी रहा था.
चंद्रा के बहुत ज्यादा शराब पी लेने के बाद उसकी पत्नी सुधा चंद्रा ने अपने प्रेमी को बुलाया और उसकी सहायता से हत्या कर दी. उसके बाद वह चंद्रा को पास के सुब्रतो पार्क स्थित अस्पताल ले गई और डॉक्टरों को बताया कि सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद वह बेहोश हो गए थे. डॉक्टरों ने वायुसेना अधिकारी को मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कहानी में कुछ गड़बड़ लगने पर उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारी ने बताया, ‘4 मई को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब मौत का कारण दम घुटना बताया गया, तब सच सामने आया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.’ पूछताछ के दौरान शक की सूई सुधा चंद्रा की ओर मुड़ी. पूछताछ के दौरान उसने गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसके कहने के बाद किशोर प्रेमी को भी गिरफ्तार कर सुधार गृह भेज दिया गया है.
रमेश चंद्रा दिल्ली कैंट के सुब्रतो पार्क इलाके में वायुसेना की ओर से मिले सरकारी मकान में पत्नी और चार साल की बेटी के साथ रहते थे.