दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पार्किंग एरिया में युवती का सड़ा हुआ शव मिलने से हंगामा मच गया. लोगों ने पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. युवती की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि युवती की हत्या की गई थी या फिर उसकी नेचुरल डेथ हुई है. मामले में तहकीकात की जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार सुबह पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से का है. यहां पर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. लोगों की नजर जब शव पर गई तो उन्होंने तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.
जंगली इलाके में मिला था शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शव तीन-चार दिन पुराना है और काफी सड़ चुका है. युवती की उम्र 30 साल के करीब की लग रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी कि युवती को हत्या की गई है या फिर उसकी नेचुरल डेथ हुई है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवती के बारे में इलाके में पूछताछ की जा रही है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से जंगली का इलाका लगा हुआ है. युवती का शव वहीं पर बरामद किया गया था.
महिला आयोग ने मांगी जानकारी
वहीं, घटना सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. साथ ही एफआईआर की एक कॉपी मांगी है. केस में की गई कार्रवाई के बारे में डिटेल मांगी है.