दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में रविवार को एक 30 साल की महिला का शव उसके घर में खून से लथपथ हालत में मिलने के बाद सनसनी मच गई. महिला के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला के साथी तौफीक उर्फ सोनू को हत्या के मामले में नामजद किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि एक महिला पर चाकू से हमला किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को महिला घर में पहली मंजिल पर खून से लथपथ हालत में मिली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना की जानकारी महिला की बेटी ने दी, जिसने अपने भाई के साथ अपनी मां को बेहोश और खून से लथपथ पाया.
इसके बाद क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल की जांच की. शुरुआती जांच के आधार पर, पुलिस ने बताया कि महिला की बेटी को शक है कि उसकी मां के साथी तौफीक ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है.
तौफीक पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने तौफीक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तौफीक पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी देने के मामलों में वांछित था और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था.'
घटना के बाद आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है.