scorecardresearch
 

हनीमून पर दूल्‍हे ने किया दुल्‍हन से अप्राकृतिक यौनाचार

हनीमून से लौटी एक दुल्हन ने दूल्‍हे पर अप्राकृतिक यौनाचार समेत कई संगीन इल्जाम लगाए हैं. लड़की और उसके परिजनों ने दूल्‍हे की गिरफ्तारी के साथ ही उसे कड़ी सजा देने की मांग की है. केस दर्ज होने के बाद से दूल्हा फरार है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हनीमून से लौटी एक दुल्हन ने दूल्‍हे पर अप्राकृतिक यौनाचार समेत कई संगीन इल्जाम लगाए हैं. लड़की और उसके परिजनों ने दूल्‍हे की गिरफ्तारी के साथ ही उसे कड़ी सजा देने की मांग की है. केस दर्ज होने के बाद से दूल्हा फरार है.

Advertisement

दिल्ली के पालम गांव के थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. राजधानी दिल्ली में यह शादी इसी साल 29 नवंबर को हुई थी. हर शादी की तरह ये शादी भी दोस्तों-रिश्तेदारों से पूरी तरह गुलज़ार थी. अपने हाथों पर पुनीत भारद्वाज के नाम की मेहंदी लगाने वाली इस दुल्हन ने भी सुहाने ख्वाब देखे थे. लेकिन उसे पता नहीं था कि जिन खुशियों को वह अपनी आंखों के सामने देख रही है, वो आने वाले चंद घंटों में उसकी नज़रों से ओझल होने वाली हैं. दूसरी ओर, दूल्हा बना पुनीत भारद्वाज अपनी दुल्हन के लिए कुछ और ही सोच रहा था.

इस महिला ने अपने पति पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. दहेज प्रताड़ना, अप्राकृतिक यौनाचार समेत जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है. हैरत की बात तो यह है कि वैसा हनीमून के दौरान ही हुआ. बकौल महिला, पुनीत उसे यह कहकर ले गया कि वह उसे हमीनून पर मालदीव ले जा रहा है. लेकिन जब वह एयरपोर्ट पहुंची, तब उसे पता चला कि वह तो थाइलैंड में है.

Advertisement

पालम थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पुनीत फरार है. खौफनाक रिश्ते को भूलने की कोशिश कर रही पीड़िता और उसके परिजन आरोपी दूल्हे के लिए मौत की सज़ा मांग रहे हैं. बेटी के लिए इंसाफ और दामाद के लिए फांसी की सज़ा मांग रहे पिता को शिकायत है कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में ढिलाई बरत रही है.

Advertisement
Advertisement