दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को 38 साल की एक महिला ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक चार बच्चों की मां थी.
पुलिस ने बताया कि तसलीमा बानो अपने पति से अलग रह रही थी और अवसाद से पीडि़त थी. उसका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था.
पुलिस और मेट्रो अधिकारियों के अनुसार संगम विहार इलाके की रहने वाली तसलीमा शाम साढ़े 5 बजे जहांगीरपुरी की तरफ जा रही मेट्रो ट्रेन की चपेट में आ गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.