scorecardresearch
 

डीटीसी बस से कुचलकर लड़की की मौत, डोली की जगह उठी अर्थी

द्वारका मोड़ पर सोमवार को डीटीसी बस से गिरकर ज्योती नाम की एक लड़की की मौत हो गई. रुट नंबर 835 की डीटीसी बस उत्तम नगर की तरफ से नजफगढ़ जा रही थी. तभी ये हादसा हुआ. हादसे के बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

Advertisement
X
द्वारका मोड़ पर डीटीसी बस से गिरी लड़की को बस ने कुचला
द्वारका मोड़ पर डीटीसी बस से गिरी लड़की को बस ने कुचला

Advertisement

द्वारका मोड़ पर सोमवार को डीटीसी बस से गिरकर ज्योती नाम की एक लड़की की मौत हो गई. रुट नंबर 835 की डीटीसी बस उत्तम नगर की तरफ से नजफगढ़ जा रही थी. तभी ये हादसा हुआ. हादसे के बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

ज्योती अपनी दूसरी सहेलियों और मां के साथ थी. वो अपनी शादी का कार्ड देने के लिए गयी थी. उसकी एक फरवरी को शादी थी. बताया जा रहा है कि द्वारका मोड़ से उसने बस पकड़ी. घरवालों के मुताबिक ज्योती का बैग बस के दरवाजे में फंस गया और तभी ड्राइवर ने बस चला दी. ज्योती संतुलन खोकर बस की नीचे गिर गई.

बस का पिछला टायर ज्योती के ऊपर से गुज़र गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई . अगले महीने नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही ज्योती का जीवन चंद मिनटों में ही खत्म हो गया. ज्योति आयुष्मान हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम करती थी. तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

घरवालों के मुताबिक घरवालों के मुताबिक पिछले दो महीने से ज्योती अपनी शादी की तैयारी में जुटी थी. ज्योती ने ना सिर्फ अपने कपड़े खुद से पसंद किए थे, बल्कि घर में कौन क्या पहनेगा ये भी ज्योती की पंसद से ही तय हुआ था.

Advertisement
Advertisement