कासना के गामा सेक्टर में एक महिला को अगवा कर दो लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब महिला इलाके के एक मिल्क बूथ पर गई हुई थी.
शिकायत के मुताबिक, डेयरी मालिक दीपक और उसके दोस्त अशोक ने महिला को एक कार में जबरन बिठा लिया और उसे गामा सेक्टर में एक घर में ले गया, जहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चिकित्सकीय जांच में पीड़िता से रेप की पुष्टि हुयी है.