scorecardresearch
 

सोने की तस्करी के प्रयास में युवती गिरफ्तार

दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोने की तस्करी की कोशिश कर रही एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. इस महिला ने अपने अंडरगारमेंट्स में सोना छुपा रखा था.

Advertisement
X
आईजीआई एयरपोर्ट
आईजीआई एयरपोर्ट

दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोने की तस्करी की कोशिश कर रही एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. इस महिला ने अपने अंडरगारमेंट्स में सोना छुपा रखा था.

Advertisement

कस्‍टम अधिकारियों ने बताया कि तस्‍करी की आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसने अपने अंतर्वस्‍त्र में सोने के बार छिपा रखे थे.

कस्टम कमिश्‍नर नीता बुतालिया के अनुसार यह महिला मुसाफिर स्पाइस जेट की दुबई से आने वाली फ्लाइट एसजी-19 से टर्मिनल थ्री पहुंची थी. बिना डिक्लेरेशन ग्रीन चैनल से गुजरने के बाद कस्टम अधिकारियों ने इस महिला को जांच के लिए रोका. जांच में इस महिला के अंडरगारमेंट्स से करीब 974.45 ग्राम सोना बरामद किया गया.

बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25.02 लाख रुपए बताई गई है. आरोपी महिला के खिलाफ कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement