गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बाइक पर आए एक युवक ने एक महिला के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. यह महिला विजय नगर के अपार्टमेंट में नौकरानी का काम करती है.
बताया जा रहा है कि सुबह महिला काम पर जा रही थी, तभी अपार्टमेंट के बाहर एक युवक बाइक पर आया और महिला के चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गया. युवक महिला की जान पहचान का है और इससे पहले भी महिला से उसका झगड़ा हो चुका है.
वारदात के बाद महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि देशभर में तेजाब हमले की बढ़ती वारदात के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि अब थोक भाव में एसिड की खरीद एसडीएम की मंजूरी मिलने के बाद ही की जा सकेगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में एसिड अटैक से पीडि़तों के लिए मुआवजा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया है. इनमें से 1 लाख रुपया संबंधित राज्य सरकार को 15 दिनों के भीतर ही दे देना होगा.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, एसिड अटैक से पीडि़तों के इलाज और पुनर्वास की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.