scorecardresearch
 

दिल्ली: रोडरेज में महिला पत्रकार और उसके सहयोगी को पीटा

दिल्ली के मयूर विहार में बुधवार सुबह दो लोगों ने मिलकर महिला पत्रकार की पिटाई की. स्कॉर्पियो सवार दोनों शख्स की नाराजगी इस बात से थी कि ऑल्टो में सवार महिला ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

Advertisement
X
map of delhi
map of delhi

दिल्ली के मयूर विहार में बुधवार सुबह दो लोगों ने मिलकर महिला पत्रकार की पिटाई की. गाड़ी में साथ बैठे पुरुष सहकर्मी के साथ भी हाथापाई हुई. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

Advertisement

पीड़िता का नाम चंचल है और वो न्यूज नेशन चैनल में बतौर वीडियो एडिटर काम करती हैं. जबकि उनके साथी दिलीप इसी चैनल में प्रोड्यूसर के पद पर हैं . बुधवार सुबह नाइट शिफ्ट खत्म करने के बाद चंचल अपने सहकर्मी दिलीप के साथ कार से अपने घर लक्ष्मी नगर जा रही थीं. जैसे ही नोएडा से निकलकर इनकी कार दिल्ली की सीमा में घुसी पीछे से रेत से लदे डंपर ने तेजी से इनको ओवरटेक किया जिससे इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची.

जैसे ही इसके बाद इनकी कार थोड़ी आगे बढ़ी,रॉन्ग साइड से एक सफेद स्कोर्पियो कार आई और इनकी गाड़ी के आगे लगाकर बदसलूकी की. इतनी देर में ट्रक ड्राइवर भी आ गया और आरोप है कि दोनों ने मिलकर चंचल और दिलीप की पिटाई की.

Advertisement
Advertisement