जाने माने वकील हरीश साल्वे ने दिल्ली का कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर आरोप लगाया है कि आधी रात को रेड के समय उन्होंने अपने समर्थकों के साथ युगांडा की चार महिलाओं को जबरन बंधक बनाकर उन्हें धमकी दी और इनमें से एक महिला को शौचलय तक नहीं जाने दिया और मजबूरन उसे लोगों के सामने ही शौच करना पड़ा.
सोमनाथ भारती अपने कुछ समर्थकों के साथ 15 जनवरी की आधी रात खिड़की गांव गए थे जहां एक घर पर छापा मारने से इनकार करने के बाद पुलिस के एसीपी रैंक के अधिकारी से बहस हो गई. भारती का आरोप था कि उस इमारत से वेश्यावृति और मादक पदार्थों की तस्करी का रैकेट चलता है.
इसके बाद भारती अपने समर्थकों के साथ उस महिला के घर में जबरन घुस गए और इस दौरान ये वाकया हुआ. पुलिस के छापा मारने से इनकार के बाद भारती की एसीपी रैंक के एक अधिकारी से बहस हो गई.
इन महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व सालिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने दिल्ली पुलिस में इस संबंध में ‘अज्ञात लोगों’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
साल्वे ने कहा कि वह आश्चर्यचकित है कि पुलिस मंत्री और उनके साथ उपस्थित भीड़ को गिरफ्तार करके उनसे कड़ाई से क्यों नहीं निबटी.
हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने इस आरोप को खारिज किया कि महिलाओं को परेशान किया गया.