राजधानी में गीता कालोनी की रहने वाली एक महिला के मुंबई एयरपोर्ट से गायब होने का मामला सामने आया है. घटना 13 मई की रात 9 बजे की है. गीता कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
26 साल की सुनीता घर से अपनी बहन संगीता के यहाँ बम्बई जाने के लिए अपने भाई सुनील के साथ निकली थी. सुनील ने सुनीता को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ दिया और वापस गीता कालोनी आ गया. सुनीता मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची और वहां से अपने पति मकसूद को करीब 8:30 बजे फोन किया और बताया कि वो मुंबई पहुँच गई है.
रात करीब 9:30 बजे जब मकसूद ने सुनीता को दोबारा फोन किया तो सुनीता का फोन बंद आ रहा था. मकसूद के बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं मिला. मकसूद ने सुनीता की बहन संगीता को फोन किया तो पता चला कि सुनीता, संगीता के घर भी नहीं पहुंची. मक़सूद ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुनीता की शादी दिल्ली निवासी मकसूद से 2004 में हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. सुनीता को गायब हुए कई दिन बीत चुके हैं और मकसूद अपनी पत्नी को ढूंढ़ने के लिए दर-दर भटक रहा है.
सवाल ये है कि कहीं सुनीता किसी हादसे का शिकार तो नहीं हो गई है या फिर मामला कुछ और हैं. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. देखना यह है कि सुनीता के एयरपोर्ट से गायब होने की मिस्ट्री को पुलिस कब तक सुलझा पाती है.