बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों के हमले में एक शादीशुदा महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी मां बुरी तरह जख्मी हो गई. पुलिस को युवती का शव उसके घर के निकट एक पेड़ के पास मिला, जबकि मां घर में घायल मिली.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक (22) के कपड़े अस्तव्यस्त थे, जिससे संदेह है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. उसकी 42 वर्षीय मां एक अस्पताल के आईसीयू में है और उनकी हालत गंभीर है. पुलिस ने साफ किया कि युवती से यौन हिंसा हुई है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट या उसकी मां के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
दूसरी ओर, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के संगम विहार इलाके में 23 साल की एक शादीशुदा महिला अपने ससुराल में रहस्यमय स्थिति में मृत मिली है. ससुराल वालों का दावा है कि उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली, जबकि उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना तब सामने आई जब नेहा पांडे नामक की इस महिला को ससुराल वाले अस्पताल ले गए. नेहा को मृत घोषित करने के बाद अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी.