दिल्ली के हाईप्रोफाइल रेस्टोरेंट से गरीब बच्चों को बाहर किए जाने का मामला सामने आया है. शिव सागर रेस्टोरेंट के डायरेक्टर विधुर कनोडिया ने इस मामले मे सफाई देते हुए कहा कि हम सबका वेलकम करते हैं. हमने कुछ गलत नहीं किया. हमने एसडीएम को सीसीटीवी फुटेज दिया है. उसमें सबकुछ है. वो महिला फ्री में खाना मांग रही थी. हमने फ्री में खाना देने से मना कर दिया. बाद में बच्चे यहां शरारत कर रहे थे. प्लेट उछाल रहे थे. जब हमने उनको जाने के लिए कहा.
रेस्टोरेंट से बाहर निकालने का आरोप
देहरादून की रहने वाली सोनाली के मुताबिक वह अपने पति के जन्मदिन
पर गरीब बच्चों को खाना खिलाने लाई थी. जब वह शिव सागर रेस्टोरेंट पहुंची तो रेस्त्रां वालों ने खाना देने से मना कर दिया. काफी बहस के बाद पुलिस बुलाने की नौबत आ गई. लेकिन रेस्त्रां ने 'राइट टू एडमिशन रिजर्वड' का हवाला देकर सभी को बाहर कर दिया. पुलिस भी इस मामले में कुछ
नहीं कर सकी.
रेस्टोरेंट के बाहर धरने पर बैठे लोग
शिव सागर रेस्टोरेंट से निकल कर सोनाली ने सर्वाना भवन का रुख किया और गरीब बच्चों के लिए खाना लिया. उसके बाद वो फिर से शिवसागर रेस्टोरेंट के बाहर धरने पर
बैठ गई. देखते ही देखते कई लोग सोनाली के पक्ष में आ गए. एक समाजिक कार्यकर्ता तो उनके साथ ही धरने पर बैठ गया.
Delhi: Woman protest outside a restaurant in CP after the restaurant allegedly denied entry to unprivileged children pic.twitter.com/3fmSZICiz8
— ANI (@ANI_news) June 11, 2016
हंगामें के बाद शिव सागर रेस्टोरेंट ने सफाई दी. रेस्टोरेंट की मार्केटिंग हेड का कहना था कि बच्चे शोर कर रहे थे इसलिए उन्हें पैक लंच लेकर जाने को कहा गया. राजधानी के रेस्टोरेंट विवाद से कई सवाल उठ रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश
वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने डीएम को इस मामले की जांच करके 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है.
This is typical Colonial mindset. Can't be tolerated. Have ordered DM New Delhi to enquire & report within 24 hours. https://t.co/ifixugxPRD
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2016
जानिए क्या है पूरा मामला
देहरादून की रहने वाली सोनाली के मुताबिक, अपने पति के जन्मदिन पर वो गरीब बच्चों को लंच कराने लाई थी. शनिवार की दोपहर दो बजे जनपथ के शिव सागर रेस्टोरेंट पहुंची, लेकिन रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खाना देने से मना कर दिया और राइट टू एडमिशन रिजवर्ड का हवाला देकर सभी को बाहर कर दिया. शिव सागर रेस्टोरेंट से निकल कर सोनाली ने बगल के सर्वाना भवन का रुख किया और गरीब बच्चों को खाना खिलाया. इसके बाद वह शिव सागर रेस्टोरेंट के बाहर धरने पर बैठ गई.इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है. रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है.