गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. साहिबाबाद में चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप हुआ है. गैंगरेप का आरोप पूर्व पति, देवर समेत चार लोगों पर लगा है.
पीड़ित महिला ने अपने रिश्तेदारों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक एक महिला को उसके पूर्व पति, देवर और दो अज्ञात लोगों ने सरे बाजार से अगवा कर लिया और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया.
वारदात के बाद आरोपी महिला को हिंडन नदी के पास फेंककर फरार हो गए.
पीड़ित महिला वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की मदद से पुलिस थाने पहुंची.