गुड़गांव में एक 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि एक ही दिन में दो अलग-अलग लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है. महिला का आरोप है कि गुड़गांव के ही झाडसा इलाके में रहने वाले मोनू ने लोन दिलाने के बहाने उसका रेप किया.
मोनू उसे शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने ऑटो में बादशाहपुर इलाके में सुनसान जगह पर ले गया और वहां पर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे आरोपी पीड़िता को ऑटो में लेकर भोंडसी इलाके में जा रहा था तभी एक पुलिस वाले ने ऑटो रुकवाया और ऑटो के कागज चेक करने के नाम पर महिला को अपने साथ बाइक पर बिठाकर ले गया.
पुलिस कर्मी महिला को आईआरबी के सरकारी क्वार्टर में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया. बाद में आरोपी पुलिस वाला पीड़िता को सुभाष चौक पर छोड़ आया. इसके बाद पीड़िता ने कंट्रोल रूम में वारदात की सूचना दी.
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर ऑटो ड्रॉइवर मोनू और इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) में कॉन्सटेबल के पद पर तैनात बालकृष्ण के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ऑटो ड्रॉइवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कॉन्सटेबल अब भी फरार है.