दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, दूसरे धर्म से संबंध रखने वाले आरोपी का मृतक महिला की बेटी के साथ अफेयर था. महिला इसका विरोध करती थी इसलिए आरोपी ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजन महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्याकांड से पहले वॉट्सएप स्टेटस में पिस्टल चलाने का वीडियो लगाया था. वीडियो में वह पिस्टल को कॉक करते हुए दिखाई दे रहा था. इसके अलावा एक और स्टेटस में उसने एक दूसरा वीडियो लगाया था, जिसमें पिस्टल के साथ कारतूस भी रखे हुए दिखाई दे रहे थे.
परिवार ने बेटी से छेड़छाड़ की पुलिस में दी शिकायत
परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आपोपी अपने साथी के साथ घर पर आया था. इसके बाद उन्होंने महिला को गोली मार दी. परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला की बेटी के साथ आरोपी छेड़छाड़ करता था.
यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा को लेकर NSG की मॉक ड्रिल, हेलिकॉप्टर से सदन की छत पर उतरे कमांडो
महिला इसका विरोध करती थी, इस वजह से आरोपी खफा था. गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. महिला को गोली मारने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और वारदात को अंजाम देने में उसका साथ देने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.